Home मनोरंजन वो सुपरस्टार जिसने अमिताभ बच्चन को छोड़ा था पीछे, बना पहला 1...

वो सुपरस्टार जिसने अमिताभ बच्चन को छोड़ा था पीछे, बना पहला 1 करोड़ी एक्टर, आज 1650 करोड़ का है मालिक

2
0

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चिरंजीवी को मेगास्टार कहकर पुकारा जाता है और फैन्स उन्हें खूब पसंद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग हिंदी दर्शकों के साथ-साथ विदेशों में भी है। चिरंजीवी शुक्रवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं। उनके जन्मदिन को और भी खास बनाने की तैयारियाँ की गई हैं। ऐसे में मेकर्स उनके जन्मदिन पर उनकी 20 साल पुरानी हिट फिल्म स्टालिन को दोबारा रिलीज़ कर रहे हैं। फैन्स को पहले से बेहतर फील देने के लिए इस फिल्म को बेहतर क्वालिटी में रिलीज़ किया जा रहा है। इसके साथ ही, स्टालिन के दोबारा रिलीज़ होने पर फैन्स के लिए 2 और बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं। ये दोनों सरप्राइज पवन कल्याण और राम चरण की फिल्मों से जुड़े हैं।

क्या हैं ये 3 सरप्राइज?

जहाँ एक तरफ चिरंजीवी की फिल्म स्टालिन उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर दोबारा रिलीज़ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उसी दिन उनके बेटे राम चरण की फिल्म पेड्डी की झलकियाँ भी शेयर की जाएँगी। ऑस्कर विजेता फिल्म RRR के एक्टर राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ इस समय चर्चा में है और फिल्म में एक्टर का लुक भी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, इस खास मौके पर एक तीसरा सरप्राइज भी है। यह सरप्राइज पावर स्टार पवन कल्याण से जुड़ा है। फिल्म के री-रिलीज़ के साथ ही पवन की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का गाना ‘स्टॉर्म’ भी इस खास मौके पर शेयर किया जाएगा। साथ ही, उनकी दूसरी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ की झलकियां भी दिखाई जाएंगी।

फिल्म स्टालिन कैसी थी?

स्टालिन फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 20 सितंबर 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 18 साल बाद इसे अच्छी क्वालिटी के साथ दोबारा रिलीज किया गया है। फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन नजर आई थीं। वहीं, फिल्म में मुख्य विलेन का रोल प्रकाश राज ने निभाया था। साथ ही मणि शर्मा ने इस फिल्म का संगीत दिया था। इसका निर्देशन एआर मरुगादास ने किया था जबकि फिल्म का निर्माण नागा बाबू ने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here