Home मनोरंजन बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए तैयार प्रभावशाली जोड़ी अवेज...

बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए तैयार प्रभावशाली जोड़ी अवेज दरबार और नगमा मिराजकर कौन हैं? जो कंटेस्टेंट्स के बीच करेंगे राजनीति

2
0

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर में बस 1 दिन बाकी है। यह पॉपुलर टीवी शो कल यानी 23 अगस्त को टेलीकास्ट होगा। वहीं, बिग बॉस के घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही शो के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। वहीं, बिग बॉस से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर का नाम भी जोड़ा जा रहा है। खबरें हैं कि नगमा शो की कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि नगमा मिराजकर कौन हैं?

नगमा मिराजकर कौन हैं?

View this post on Instagram

A post shared by Nagma Mirajkar (@nagmamirajkar)

नगमा मिराजकर टॉप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। टिक टॉक से फेमस हुईं नगमा अब सोशल मीडिया पर अपने ओरिजिनल कंटेंट और शानदार लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर नगमा के 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वह अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े पल अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर नगमा को बॉलीवुड सेलेब्स भी फॉलो करते हैं। इनमें रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह और एक्ट्रेस कुशा कपिला का नाम शामिल है।

गौहर खान से है खास कनेक्शन

नगमा की निजी ज़िंदगी की बात करें तो उनका एक्ट्रेस गौहर खान से भी खास कनेक्शन है। दरअसल, गौहर के पति ज़ैद दरबार के भाई आवेज दरबार, नगमा को डेट कर रहे हैं। दोनों टिक टॉक पर भी साथ में वीडियो बनाने के लिए मशहूर थे। अब भी ये दोनों कपल साथ हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते नज़र आते हैं। इनके फॉलोअर्स भी इस कपल को साथ देखना पसंद करते हैं।

नजर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आएंगी नज़र

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगमा के साथ उनके बॉयफ्रेंड आवेज दरबार भी बिग बॉस 19 में नज़र आने वाले हैं। नगमा के साथ आवेज भी बिग बॉस में दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ राजनीति करते नज़र आएंगे। अवेज़ और नगमा के अलावा, शो में डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, पायल गेमिंग, वाहबिज़ दोराबजी, अनाया बांगर, जीशान कादरी, शहबाज़ बादशाह और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी भी नज़र आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here