Home खेल Shubman Gill की अचानक खुली किस्मत, Champions Trophy के लिए BCCI ने...

Shubman Gill की अचानक खुली किस्मत, Champions Trophy के लिए BCCI ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की किस्मत खुली है। दरअसल चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान सौंप दी गई । टीम की कमान जहां रोहित शर्मा को हाथों में होगी, तो गिल भी बतौर उपकप्तान रोहित का पूरा साथ देते नजर आएँगे।

Champions Trophy 2025 मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया से क्यों कटा पत्ता, कप्तान रोहित ने बताई वजह

यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है और ऐसे में वह भी ओपनिंग के दावेदार रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि रोहित के साथ गिल या जायसवाल में से कोई एक ही ओपन करेगा। जायसवाल ने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, जबकि गिल अनुभवी है। पहले भी वह टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर वनडे प्रारूप के तहत खेलते रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन अंदर हुआ और कौन बाहर

https://samhttps://samacharnama.com/acharnama.com/

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो वनडे विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा थे।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम एक हैरान करने वाला फैसला यह रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है, जबकि वह वनडे विश्व कप और पिछले साल टी 20 विश्व कप भी खेले थे।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत ने किया खतरनाक टीम का ऐलान, पाकिस्तानी खेमे में मचेगी खलबली

https://samacharnama.com/

शुभमन गिल की बात करें तो वह वनडे के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उन पर नजरें टिकी रहेंगी।शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 47 वनडे मैच खेले हैं।इन मैचों में उन्होंने 58.2 के औसत 101.75 के स्ट्राइक रेट से 2328 रन बनाए हैं। वनड के तहत 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। वहीं एक दोहरा शतक लगाया है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here