Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 19’ में बढ़ा घमासान, बसीर और नेहल के झगड़े ने...

‘बिग बॉस 19’ में बढ़ा घमासान, बसीर और नेहल के झगड़े ने मचाया तहलका, कुनिका पर भी भड़के बसीर

2
0

मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जैसे-जैसे हफ्ते बीत रहे हैं, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल भी गरमाता जा रहा है। जहां एक तरफ दोस्ती बढ़ती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर झगड़े और मतभेद भी अब अपने चरम पर हैं। दर्शकों को हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।

जियोहॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें ड्रामा दोगुना देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान के तीखे सवालों और कंटेस्टेंट्स के जवाबों के बाद घर में तूफान आ गया है।

प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच जोरदार बहस हो जाती है। बसीर, जो हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इस बार नेहल पर भड़कते नजर आए। बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। नेहल ने भी बसीर को करारा जवाब दिया।

बहस इतनी तेज हो गई कि घर के दूसरे सदस्य फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद को बीच में आकर माहौल शांत कराना पड़ा।

लेकिन, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। बहस के दौरान बसीर और दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका के बीच भी टकराव देखने को मिला। बसीर ने कुनिका से सख्त लहजे में कहा, ”ऐसा मत करो। मुझे मत छुओ।”

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें छूने की किसी को इजाजत नहीं है। इस पर कुनिका भी शांत नहीं रहीं। उन्होंने जवाब में कहा, ”लगाऊंगी हाथ, मेरा मन करेगा तो।”

प्रोमो के आखिर में बसीर एक बार फिर गुस्से में कुनिका से कहते हैं, ”तुम मुझ पर ऐसे चिल्ला नहीं सकती।” इस पूरे तनाव भरे माहौल के बीच गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की हंसी माहौल को थोड़ा हल्का जरूर करती दिखी।

पिछले एपिसोड की बात करें तो उसमें एक बड़ा एलिमिनेशन देखने को मिला। कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वह इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड थे, और उनके साथ गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी भी नॉमिनेटेड थे। लेकिन, दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण आवेज को शो छोड़ना पड़ा।

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर इसी साल 24 अगस्त को हुआ था और तब से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह रोजाना रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है। वहीं, कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे इसका प्रसारण होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here