Home खेल PAK vs WI पहले टेस्ट में बाबर आजम हुए फुस्स, लेकिन पाकिस्तान...

PAK vs WI पहले टेस्ट में बाबर आजम हुए फुस्स, लेकिन पाकिस्तान की जीत में चमका ये स्टार

6
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 127 रनों से मात देने के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट मैच के शुरुआत में पाकिस्तान लड़खड़ाती नजर आई थी, लेकिन एक स्टार खिलाड़ी के दम पर जीत नसीब हुई।मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के हीरो दाएं हाथ के स्पिनर साजिद खान रहे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 4 और दसूरी पारी में 5 विकेट लिए।

26 छक्के, 297 रन…. Champions Trophy से पहले धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार, विरोधियों टीमों में फैलेगा खौफ

पहली पारी में नोमान अली ने 5 विकेट लेकर उनका साथ दिया, जिससे विंडीज 137 रनों पर सिमट गई।इसके बाद दूसरी पारी में साजिद के जोड़ीदार बने अबरार अहमद, जिन्होंने 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 123 रन तक सीमित रही और पाकिस्तान को जीत मिली। सीरीज के पहले ही मैच में धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम का फ्लॉप शो देखने को मिला।

कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने रचाई शादी

https://samacharnama.com/

दोनों ही पारियों में वह क्रमशः 8 और 5 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सऊद शकील ने 84 और मोहम्मद रिजवान ने 71 रन की पारी खेली। इन दोनों के दम पर टीम 230 तक पहुंच पाई।पाकिस्तान की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमटी , जिसमें कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए।

Neeraj Chopra ने फैंस को चौंकाया, अचानक शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय, जानें कौन हैं की पत्‍नी

https://samacharnama.com/

वहीं मुहम्मद हरैरा ने 29 और कामरान गुलाम ने 27 रन जोड़े।इस पारी में विंडीज की ओर से जोमेल वार्रिकन ने 7 विकेट लेकर तहलका मचाने का काम किया था।पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here