Home खेल Champions Trophy की टीम में करुण नायर को क्यों नहीं मिला मौका,...

Champions Trophy की टीम में करुण नायर को क्यों नहीं मिला मौका, गावस्कर ने बताई वजह

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने का काम किया। उम्मीद की जा रही थी कि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर विदर्भ टीम की कप्तानी कर रहे थे कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने शतकों की झड़ी लगाई।

Champions Trophy जीतेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित के धमाकेदार बयान से मची खलबली, देखें वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने से एक दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें करुण नायर की टीम को हार मिली।दिग्गज सुनील गावस्कर ने वजह बताई है कि क्यों करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिल सकी।सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि, “उन्हें कहां फिट करना चाहिए? आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे।

PAK vs WI पहले टेस्ट में बाबर आजम हुए फुस्स, लेकिन पाकिस्तान की जीत में चमका ये स्टार

https://samacharnama.com/

केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। श्रेयस अय्यर ने भी इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

26 छक्के, 297 रन…. Champions Trophy से पहले धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार, विरोधियों टीमों में फैलेगा खौफ

https://samacharnama.com/

यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया।”करुण नायर को प्रतिभावान बल्लेबाज तो माना जाता है, लेकिन वह टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। यही नहीं वह बहुत कम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल पाए हैं।विजय हजारे ट्रॉ़फी में करुण नायर का 389.50 का औसत रहा। साथ ही उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक की मदद से 779 रन बनाने का काम किया है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here