Home खेल Arshdeep Singh ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड, बाबर आजम समेत इन...

Arshdeep Singh ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ रचा इतिहास

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से घातक फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दमदार प्रदर्शन किया। यही नहीं आईसीसी ने इस गेंदबाज को बड़े अवॉर्ड से भी अब नवाजा है। आईसीसी ने मेंस टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है। यह अवॉर्ड अर्शदीप सिंह ने जीता है।

IND vs ENG सूर्या-अर्शदीप रचेंगे इतिहास, चेन्नई में दूसरे टी 20 में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

वैसे तो इस अवॉर्ड की रेस में अर्शदीप सिंह के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा भी शामिल थे।साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया के लिए 18 टी 20 मैच खेले और कुल 36 विकेट अपने नाम किए। वह साल 2024 में भारत की ओर से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

IND vs ENG दूसरे टी 20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तूफानी ओपनर हो गया चोटिल

https://samacharnama.com/

वहीं अर्शदीप सिंह को हाल ही में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह मिली थी। पिछले साल ही भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अर्शदीप सिंह का बड़ा योगदान रहा था। वो टी 20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे।

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान की टीम को मिल गया तुरुप इक्का, हैट्रिक लेकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

https://samacharnama.com/

इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 17 विकेट झटके।टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसमें 19वें ओवर में सिर्फ चार रन देना भी शामिल है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत के साथ खिताब अपने नाम किया था।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here