Home खेल Asia Cup 2025 Highlights: ओमान को हराकर उछलने लगा पाकिस्तान, इन 4...

Asia Cup 2025 Highlights: ओमान को हराकर उछलने लगा पाकिस्तान, इन 4 खिलाड़ियों ने कटवा दी नाक, फैंस बोले भारत के सामने कैसे टिकेंगे?

5
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के 160 रनों के जवाब में ओमान की टीम सिर्फ़ 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी तो अच्छी रही, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही। जिसकी वजह से भारत के ख़िलाफ़ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले उन पर सवाल उठ रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम ओमान के ख़िलाफ़ मैच में कुछ ख़ास न कर पाने वाले 4 बल्लेबाज़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं।

पाकिस्तान के स्टार ओपनर सैम अयूब ओमान के ख़िलाफ़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर क्रॉस खेलने की कोशिश की और गेंद सीधे पैड पर लगी। एलबीडब्ल्यू होने के बाद वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। भारत के ख़िलाफ़ मैच से पहले उनकी ख़राब फ़ॉर्म चिंता का विषय है।

कप्तान सलमान अली आगा भी नाकाम रहे

” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

सैम अयूब की तरह पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। सलमान आगा पहली ही गेंद पर आमिर कलीम का शिकार हो गए और बिना खाता खोले आउट हो गए। पाकिस्तान टीम के दो स्टार बल्लेबाजों की ऐसी नाकामी उन्हें भारत के खिलाफ भारी पड़ सकती है।

फखर 16 गेंदों पर दो चौके लगा सके
पाकिस्तान टीम के दूसरे घातक बल्लेबाज माने जाने वाले फखर जमां इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले। यानी एक बात तो तय है कि फखर भी इस मैच में अच्छी लय में नहीं थे।

” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

हसन नवाज की टेस्ट जैसी पारी
हसन नवाज ने इस मैच में टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेली। जिससे उनकी फॉर्म पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने 15 गेंदें खेलकर सिर्फ 9 रन बनाए। बल्लेबाजों की इतनी खराब लय के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाजों का सामना कैसे कर पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here