Home खेल AUS vs AFG के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में लाहौर में महाजंग, कंगारुओं...

AUS vs AFG के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में लाहौर में महाजंग, कंगारुओं के लिए बजी खतरे की घंटी

6
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच महाजंग होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के सेमीफाइनल की रेस से बाहर करने के बाद अफगानिस्तान की असली परीक्षा तो अब होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को मजबूत टीम भले ही माना जाता है लेकिन उसे अफगानिस्तान के खिलाफ फंसते हुए देखा गया है।

MS Dhoni कब कहेंगे लीग को अलविदा, IPL 2025 से पहले दिए संन्यास के संकेत

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज जंग होने वाली है। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। खासतौर पर अगर आज अफगानिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो वे सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी।ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन -तीन अंक लेकर पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

Champions Trophy 2025 से बुरी तरह बेइज्जत होकर बाहर हुआ पाकिस्तान, मेजबान देश को नसीब नहीं हुई एक भी जीत

https://samacharnama.com/

वहीं अफगानिस्तान के दो अंक हैं। आज का मैच जीतकर अफगानिस्तान के चार अंक हो जाएंगे और टीम टेबल टॉपर बनकर बाकी सभी को पछाड़ देगी। मौजूदा टूर्नामेंट में ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर सबको चौंकाया है और इसलिए वह कंगारुओं के लिए बड़ा खतरा है।

Ibrahim Zadran ने दमदार प्रदर्शन के बाद किया खुलासा, जानिए किसे दिया ऐतिहासिक पारी का श्रेय

https://samacharnama.com/

वनडे विश्व कप 2023 के मैच में जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच जंग हुई थी तो कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक के दम पर बड़ी मुश्किलों से जीत दर्ज की थी।ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक चार वनडे मैच हुए हैं। जाहिर सी बात यह है कि ये सारे मैच आईसीसी इवेंट में ही हुए हैं और चारों बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने ही मारी है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उससे कुछ भी हो सकता है। इस बीच अगर बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो आज का मैच अगर ये टीम हारती है तो फिर सेमीफाइनल में जाने और चैंपियंस जीतना सपना ही रह जाएगा।

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here