Home खेल Birthday Special मैच से पहले नशा और फिर बैटिंग से किया धमाका,...

Birthday Special मैच से पहले नशा और फिर बैटिंग से किया धमाका, इस दिग्गज को विराट भी मानते हैं आदर्श

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज उस महान खिलाड़ी का बर्थडे है जिसकी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पैर कांप जाया करते थे। बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 7 मार्च 1952 को हुआ था। विवियन रिचर्ड्स उन बल्लेबाजों से एक रहे हैं, जिनके मुरीद विराट से लेकर सचिन तक रहे हैं।

MI vs UP Match Highlights WPL 2025 यूपी को 6 विकेट से चटाई धूल, मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ के करीब

विराट ने तो उन्हें अपने आदर्शों में से एक माना है। विवियन रिचर्ड्स ने 1971 से 1993 तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक उन्होंने कई पारियां खेलीं। विवियन रिचर्ड्स के करियर से जुड़े कई वाक्या रहे हैं। उन्होंने शराब के नशे में भी एक बार तूफानी बल्लेबाजी की थी।

बेटे को टीम से किया गया ड्रॉप तो Babar Azam के पिता हुए आगबबूला, ऐसा कुछ कहकर निकाली भड़ास

https://samacharnama.com/

रिचर्ड्स ने एक बार खुद खुलासा करके बताया थी कि एक बार काउंटी मैच से ठीक एक दिन पहले उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी। उन्होंने ये काम दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम के साथ मिलकर किया। फिर विवियन को ध्यान आया कि अगले दिन उन्हें मैच खेलना है।

फाइनल से पहले Mohammed Shami ने ICC से कर डाली ये नियम बदलने की अपील, गेंदबाजों को होगा फायदा

https://samacharnama.com/

वो नशे की हालत में ही अगले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे शुरुआती तीन गेंद वो चूके, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक लंबा छक्का लगाया और गेंद मैदान से बाहर गिरी। नशे में धुत रिचर्ड्स ने तब 50 गेंदों में 130 रन कूट दिए थे। गौर करें तो विवियन रिचर्ड्स का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा। उन्होंने 187 वनडे मैच खेलते हुए 6721 रन बनाए। इस दौरान 11 शतक भी उन्होंने जड़े। वहीं 121 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 8540 रन बनाए, जिसमें 24 शतक शामिल थे। यही नहीं टेस्ट में 32 और वनडे मं 118 विकेट भी उन्होंने लिए।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here