क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की अहम सीरीज इन दिनों खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं अब दूसरा टी 20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम आज खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
Arshdeep Singh ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ रचा इतिहास
आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व जोस बटलर के हाथों में है। बता दें कि सीरीज में जीत के साथ आगाज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हो चुके हैं। टीम इंडिया अब यही चाहेगी कि वह दूसरे मैच को जीतकर अपनी लय को बरकरार रखने में सफल हो जाए।
IND vs ENG सूर्या-अर्शदीप रचेंगे इतिहास, चेन्नई में दूसरे टी 20 में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
दूसरी ओर इंग्लैंड की पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही है। कप्तान जोस बटलर ने जरूर अर्धशतक लगाकर महफिल लूटी थी। अंग्रेजों की टीम महज 132 रन ही बना सकी थी और इस वजह से करारी हार मिली। हालांकि दूसरे मैच में इंग्लैंड की निगाहें वापसी पर रहने वाली हैं।
IND vs ENG दूसरे टी 20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तूफानी ओपनर हो गया चोटिल
ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा सकती है। वैसे भारत और इंग्लैंड दोनों को ही टी 20 की खतरनाक टीमों में गिना जाता है। मौजूदा दोनों ही टीमों में विस्फोटक और खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने प्रदर्शन से फैंस का अच्छा मनोरंजन कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी 20 मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है।