Home टेक्नोलॉजी BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने लॉन्च किया 300 दिन की वैलिडिटी वाला...

BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने लॉन्च किया 300 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, 800 रूपए से भी कम है कीमत

10
0

टेक न्यूज़ डेस्क – मोबाइल रिचार्ज प्लान लगातार महंगे होते जा रहे हैं। हाल ही में जियो, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। लेकिन इसी बीच बीएसएनएल कंपनी ने एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिससे जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 797 रुपये में नया रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें 300 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, जियो और एयरटेल के पास 300 दिनों की वैलिडिटी वाले सभी प्लान 797 रुपये से ज्यादा कीमत के हैं।

300 दिनों की वैलिडिटी
बीएसएनएल लाखों लोगों की परेशानी दूर करने के लिए नया प्लान लेकर आई है। बीएसएनएल के 797 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी, हालांकि कुछ फायदे सीमित समय के लिए ही दिए जा रहे हैं। जैसे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान के एक्टिव रहने के शुरुआती 60 दिनों तक ही मिलेगी। इसके अलावा इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। 60 दिनों के बाद यूजर्स 300 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉयस कॉल रिसीव कर सकते हैं। उस दौरान यूजर्स को आउटगोइंग कॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके बाद डाटा और कॉलिंग के लिए अलग से प्लान लेना होगा।

10 महीने तक एक्टिव रहेगी सिम
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वे रिचार्ज पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इस प्लान को लेकर यूजर अपने सिम को 10 महीने तक एक्टिव रख सकते हैं। दूसरी कंपनियों की बात करें तो 300 दिन की वैलिडिटी वाले सभी प्लान 1000 रुपये से कम नहीं हैं। इसलिए बीएसएनएल के इस प्लान से लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here