Home व्यापार Budget के पहले 60% से ज्यादा रिटर्न के लिए तैयार यह धांसू...

Budget के पहले 60% से ज्यादा रिटर्न के लिए तैयार यह धांसू Stock, वित्त मंत्री खुद दे चुकी है बड़ी सलाह

12
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बजट का समय नजदीक आ गया है. अगले हफ्ते शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. यह बजट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि ग्रोथ की इंजन धीमी पड़ रही है. रुपया गिर रहा है. FII की बिकवाली हो रही है जिसके कारण शेयर बाजार का भी सेंटिमेंट कमजोर है. Q3 रिजल्ट्स भी उतने अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. आनंद राठी सिक्योरिटी के मेहुल कोठारी ने बजट से पहले रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons को निवेश के लिए चुना है. जानिए इस स्टॉक में निवेश की पूरी डीटेल.

Jupiter Wagons Share Price Target
Jupiter Wagons का शेयर आज 11% टूटकर 422 रुपए पर बंद हुआ. जुलाई 2024 में शेयर ने 748 रुपए का हाई बनाया था और यह स्टॉक वहां से 45% टूट चुका है और इस भाव पर एक्सपर्ट को बहुत पसंद आ रहा है. एक्सपर्ट ने इस भाव पर खरीदने और नीचे आने पर एक्यूमुलेट की सलाह दी है. 299 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और अगले 1 साल के लिए टारगेट 675 रुपए का दिया गया है जो 60% ज्यादा है.

रेल बजट 3 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है
बजट में सरकार का फोकस रेलवे पर रहेगा. 2025 में Rail Budget 3 लाख करोड़ रुपए का रह सकता है जो पिछले साल 2.62 लाख करोड़ रुपए का था. सरकार का फोकस हाई स्पीड रेल्स को बढ़ाने और लाइन डबल करने पर रहेगा. Jupiter Wagons का ऑर्डर बुक दमदार है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर यह 6644 करोड़ रुपए था. Q2 में कंपनी ने Log9 का एक्वीजिशन किया था और इसकी मदद से रेलवे बैटरी सॉल्यूशन बिजनेस में भी एंट्री ली है.

कंपनी 2500 करोड़ का कैपेक्स करने जा रही है, जिसकी मदद से ओडिशा में न्यू स्टेट-ऑफ-द आर्ट फेसिलिटी का निर्माण किया जा रहा है. इससे कंपनी की फोर्ज्ड व्हील-सेट की एनुअल कैपिसिटी 5 गुना बढ़कर 1 लाख हो जाएगी. Jupiter Wagons डायवर्सिफिकेशन के तहत नॉन वैगन्स बिजनेस पर भी फोकस कर रही है. मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 4 सालों में 50% रेवेन्यू इस नॉन-वैगन बिजनेस से आएगा. वैल्युएशन के लिहाज से यह शेयर अपने हाई से 45% नीचे है जो इस स्टॉक को अट्रैक्टिव बना रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here