बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बजट का समय नजदीक आ गया है. 1 फरवरी यानी शनिवार को बजट पेश किया जाएगा. सरकार का डिफेंस पर लगातार फोकस रहा है और डिफेंस में स्वदेशीकरण पर जोर है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने बजट माय पिक के तौर पर Bharat Electronics को चुना है. यह एडवांस डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है. इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. फिलहाल यह शेयर 280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Bharat Electronics Share Price Target
Bharat Electronics के लिए अगले 6-8 महीने का टारगेट 340 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 20-22% है. जुलाई 2024 में इस स्टॉक ने 340 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद शेयर में गिरावट की शुरुआत हुई और यह 13 जनवरी को 258 रुपए तक फिसला था. वहां से फिर रिबाउंड देखा जा रहा है.
करीब 75 हजार करोड़ का ऑर्डर बुक
1 अक्टूबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 74,595 करोड़ रुपए है. उसके बाद भी कंपनी को कई सारे ऑर्डर मिले हैं. FY25 में अब तक कंपनी को 10362 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. मैनेजमेंट ने ऐनालिस्ट मीट में कहा था कि आने वाले समय में केवल QRSAM यानी क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल को लेकर 25-30 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. कंपनी नॉन डिफेंस में भी डायवर्सिफिकेशन कर रही है. यह टोटल ऑर्डर बुक का करीब 10% (8475 करोड़ रुपए) का है. FY25 के लिए कंपनी 25000 करोड़ रुपए के ऑर्डर का गाइडेंस जारी किया है.