Home व्यापार Budget 2025 में रेलवे के लिए नहीं हुआ कोई बदलाब,Railway Stocks में...

Budget 2025 में रेलवे के लिए नहीं हुआ कोई बदलाब,Railway Stocks में दिखी बड़ी गिरावट

6
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे बजट को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया है. नतीजन, रेलवे स्टॉक्स में भयंकर बिकवाली दिख रही है. FY26 के लिए रेलवे एलोकेशन को 2.55 लाख करोड़ रुपए पर फिक्सड रखा गया है. FY25 के लिए भी यह 2.55 लाख करोड़ रुपए था. IRCON में करीब 7%, IRFC में 5%, RVNL में 6.5%, रेलटेल में 6%, TEXMACO RAIL में 9% और Jupiter Wagons में 5% की गिरावट है.

बजट में एलोकेशन बढ़ाने का था अनुमान
बाजार का अनुमान था कि Budget 2025 में रेलवे के लिए 16-18% ज्यादा एलोकेशन किया जाएगा. बाजार के जानकारों का कहना था कि रेलवे कैपेक्स पर सरकार का जोर रहेगा और ओवरऑल ग्रॉस एलोकेशन 2.9-3 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है. हालांकि, बजट भाषण में रेलवे बजट का नाम भी नहीं लिया गया और ओवरऑल एलोकेशन को 2.55 लाख करोड़ रुपए पर फिक्स रखा गया है.

रोलिंग स्टॉक्स के लिए एलोकेशन घटाया गया
अलग-अलग वर्टिकल की बात करें तो Budget 2026 में रोलिंग सेट्स के लिए 45530 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है, जबकि FY25 के लिए यह एलोकेशन 46251 करोड़ रुपए था. एलोकेशन घटने के कारण रोलिंग स्टॉक्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट है. Jupiter Wagons, Titagarh Rail Systems, BEML जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में काम करती हैं. यहां बड़ी गिरावट है.

सिग्नलिंग एंड टेलिकॉम सेगमेंट के लिए एलोकेशन को 6800 करोड़ रुपए रखा गया है जो FY25 के लिए 6006 करोड़ रुपए है. इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स के लिए 6150 करोड़ रुपए का एलोकेशन किया गया है जो FY25 के लिए 6072 करोड़ रुपए था. पिछले 3 सालों में रेलवे बजट एलोकेशन की बात करें तो FY24 के लिए यह 245791 करोड़ रुपए था. FY25 के लिए इसे रिवाइज कर 255347 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि FY26 के लिए 255445 करोड़ रुपए पर इसे फिक्स रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here