क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। देश में आज आम बजट 2025 पेश होने जा रहा है। सरकार आम लोगों को टैक्स में भी छूट भी दे सकती हैं। लेकिन इन सब बातों के बीच हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई कितना टैक्स भरता है। बता दें कि बीसीसीआई की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में होती है। साल 2023-24 वित्त वर्ष के लिए बीसीसीआई ने कुल 18700 करोड़ रुपए की कमाई की।
टीम इंडिया की ‘बेईमानी’ पर बुरी तरह भड़के Jos Buttler, अंग्रेज कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बयान
इस दौरान उन्होंने 4298 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। जीएसटी के रूप में बीसीसीआई ने साल 2022-23 और 2023-24 के लिए 2038 रुपए का भुगतान किया। बीसीसीआई इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 11 के तहत केंद्र सरकार से टैक्स में छूट का दावा कर रहा है। दूसरी ओर विभाग ने छूट से देने से बीसीसीआई को साफ इनकार कर दिया है।
क्या होता है Concussion Substitute नियम, जिसके चलते IND vs ENG मैच में खड़ा हुआ विवाद
फिलहाल यह मामला कोर्ट में है।वैसे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की कमाई की बात करें तो वो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के प्रसारण अधिकार बेचकर करोड़ों रुपए की कमाई करता है।इसके अलावा टाइटल स्पॉन्सरशिप और भारतीय टीम के प्लेयर्स के कपड़ों पर दिखने वाले विज्ञापन से भी मोटी कमाई होती है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चौथा T2OI मैच बेईमानी से जीता, क्रिकेट जगत में मचा बवाल
खर्च की बात की जाए तो बीसीसीआई राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को डेवलपमेंट के लिए पैसा देता है।इसके अलावा प्लेयर्स की सैलरी और आईसीसी को भी बीसीसीआई की तरफ से हर साल मोटी रकम दी जाती है।बीसीसीआई क्रिकेट खेल के लिए काफी पैसा खर्च करता है। पिछले कुछ सालों में पुरुष के साथ-साथ महिला क्रिकेट को भी काफी बढ़ावा दिया गया है।