Home व्यापार Budget 2025 शुरू हुई बजट की तैयारी आज ही लिस्ट में शामिल...

Budget 2025 शुरू हुई बजट की तैयारी आज ही लिस्ट में शामिल करें इन सेक्टर के शेयर्स,होगी धन की वर्षा

8
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बजट 2025 पेश होने में अब काफी कम दिन रह गए हैं। ऐसे में बजट को लेकर तैयारियांकाफी जोरों से शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। बजट से पहले कुछ ऐसे शेयर हैं, जिसमें कमाई का मौका बन सकता है। ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट उन स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी है, आइए जानते हैं, इसके बारे में…

Budget 2025: जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि किन पावर शेयरों में कमाई का मौका बन सकता है। एक्सपर्ट ने कहा कि
पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी में रिकवरी देखने को मिल सकती है।

Power Grid Share Price
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पॉवर ग्रिड (Power Grid) का स्टॉक 16 जनवरी 2025 को 3:15PM तक -0.22% की गिरावट के साथ 298 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

Power Grid Share Price History
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह स्टॉक पिछले 1 सप्ताह में करीब -2.42 फीसदी गिरा है। पिछले 2 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक -5.55 फीसदी गिरा है। इस स्टॉक में पिछले 1 महीने में करीब -11.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक -13.01 फीसदी गिरा है। इस स्टॉक में पिछले 5 साल में करीब 169.64 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

NTPC Share Price
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एनटीपीसी (NTPC) का स्टॉक 16 जनवरी 2025 को 3:15PM तक 1.45% की तेजी के साथ 325.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

NTPC Share Price
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस स्टॉक में पिछले 1 महीने में करीब 7.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 14.38 फीसदी गिरा है। इस स्टॉक में पिछले 1 साल में करीब 4.56 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का स्टॉक पिछले 2 साल में कंपनी का स्टॉक 96.41 फीसदी उछला है। इस कंपनी के स्टॉक में पिछले 3 साल में करीब 140.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here