Home व्यापार Budget 2025 से पहले 1 पर 4 शेयर का बोनस बांट रही...

Budget 2025 से पहले 1 पर 4 शेयर का बोनस बांट रही यह कंपनी, सिर्फ कुछ ही दिनों में दे रहा 194% का धांसू रिटर्न

15
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) संगम फिनसर्व अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 फिक्स की है। संगम फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी भी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 300.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

6 महीने में 194% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
संगम फिनसर्व (Sangam Finserv) के शेयर पिछले 6 महीने में 194 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 102.15 रुपये पर थे। संगम फिनसर्व के शेयर 30 जनवरी 2025 को 300.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में संगम फिनसर्व के शेयर 54 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। संगम फिनसर्व के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 301.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 71.50 रुपये है।

एक साल में शेयरों में 300% से ज्यादा की तेजी
संगम फिनसर्व (Sangam Finserv) के शेयरों में पिछले एक साल में 300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2024 को 74.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2025 को 300.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में संगम फिनसर्व के शेयरों में 430 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले 3 साल में संगम फिनसर्व के शेयरों में 394 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयर 723 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here