Home मनोरंजन Cannes 2025 में वॉक करने से पहले जान्हवी ने साझा की ये...

Cannes 2025 में वॉक करने से पहले जान्हवी ने साझा की ये तस्वीर,राजसी लुक हुआ वायरल, ईशान खट्टर लगे रॉयल ‘नवाब’

4
0

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज और उर्वशी रौतेला समेत बॉलीवुड से कई सितारे रेड कार्पेट पर उतर चुके हैं। बहुप्रतीक्षित प्रवेश, जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर… ने आखिरकार कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी शुरुआत की। दोनों सितारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके अलावा करण जौहर भी अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते नजर आए।

होमबाउंड का प्रीमियर कान्स में हुआ

View this post on Instagram

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

आपको बता दें कि जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए कान्स फेस्टिवल पहुंचे थे। फिल्म के दोनों सितारों का प्रीमियर कान्स में हो रहा है। यानी नीरज घेवन द्वारा निर्देशित फिल्म कान्स में दिखाई जाएगी। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेड कार्पेट पर एंट्री की। इन दोनों के अलावा एक्टर विशाल जेठवा भी पहुंचे जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। निर्देशक नीरज घेवन और निर्माता करण जौहर भी कान्स का हिस्सा थे।

जान्हवी कपूर का राजसी ग्लैमर

View this post on Instagram

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

कान्स के रेड कार्पेट से जान्हवी कपूर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनका रॉयल अंदाज देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने तरुण तहिलियानी का एक आउटफिट पहना था जिसमें उनका भारतीय राजसी लुक देखने को मिला। हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस में जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। डाइट सब्या के अनुसार इस लुक में वह अपनी मां श्रीदेवी की तरह दिख रही थीं। जैसे ही अभिनेत्री रेड कार्पेट पर उतरीं, प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान जान्हवी ने अपने चाहने वालों को ऑटोग्राफ दिए।

रॉयल ‘नवाब’ में ईशान खट्टर

ईशान खट्टर भी रेड कार्पेट पर शाही नवाब की तरह दिखे। उसने गहरे लाल रंग का परिधान पहना हुआ था। कोट और पैंट में ईशान का लुक किसी रॉयल नवाब से कम नहीं था। इस लुक से एक्टर को अपने फैंस से खूब तारीफें मिलीं। इसके अलावा करण जौहर ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here