Home खेल Champions Trophy के तहत PAK में होने वाले इस मैच का बहिष्कार...

Champions Trophy के तहत PAK में होने वाले इस मैच का बहिष्कार करेगा दक्षिण अफ्रीका, पीसीबी की बढ़ गई टेंशन

12
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होना है। लेकिन इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी ज्यादा चुनौतियां सामने आ रही हैं। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी पीसीबी की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच दुबई में शिफ्ट होने के बाद अब पाकिस्तान में होने वाले एक और मैच के बॉयकॉट करने की ख़बर सामने आ रही है।

खराब फॉर्म के बीच प्रेमानंद जी महाराज की शरण में Virat Kohli, अनुष्का भी रहीं मौजूद, देखें वीडियो

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने अपने क्रिकेट बोर्ड से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध करने और नहीं खेलने की अपील की है। उन्होंने वो एक ऐसे कम्युनिटी से आते हैं, जिसे रंगभेद के समय खेल के क्षेत्र में अवसर नहीं दिया जाता था. इसलिए अब अगर ऐसी चीज किसी दूसरे देश में हो रही हो तो उसका विरोध नहीं करना दोगलापन और अनैतिक होगा’।

तलाक की चर्चाओं के बीच धनश्री के बाद Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

https://samacharnama.com/

बता दें वो अफगानिस्तान में महिलाओं के खेलने पर रोक लगाने का विरोध करने की बात कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री ने ना केवल अपने देश से बल्कि बाकी क्रिकेट बोर्ड से भी अफगानिस्तान के खिलाफ अपील की है। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का शान आने के बाद से वहां महिला क्रिकेट बंध हैं।

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान के ऐसा करने से ऑस्ट्रेलिया भी विरोध जता चुका है। इस वजह से ही वह अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलता है।गेटन मैकेंजी का यह भी कहना रहा कि आईसीसी और बाकी क्रिकेट बोर्डों को इस बारे में सोचना होगा।लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री के बयान से पाकिस्तान की जरूर टेंशन बढ़ गई है।

SA20 के पहले ही मैच में MI का खिलाड़ी चमका, गेंद और बल्ले से कमाल कर सनराइजर्स ईस्टर्न का किया बुरा हाल

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here