Home खेल Champions Trophy से पहले आई बुरी खबर, Team India के लिए खिलाड़ी...

Champions Trophy से पहले आई बुरी खबर, Team India के लिए खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

2
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट जगत को बुरी ख़बर मिली है।दरअसल टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। वैसे यह खिलाड़ी लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहा था। टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने शुक्रवार 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले के बारे में बताया। 35 साल के एरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले।

Champions Trophy के तहत PAK में होने वाले इस मैच का बहिष्कार करेगा दक्षिण अफ्रीका, पीसीबी की बढ़ गई टेंशन

एक तरह से उनका ज्यादा लंबा और बड़ा अंतर्राष्ट्रीय करियर नहीं रहा।वरुण एरोन ने 2023 -24 के घरेलू सीजन के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा था।इसके बाद उन्होंने अब सभी क्रिकेट प्रारूप से अलविदा कह दिया है। वरुण एरोन झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उनकी टीम घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। वरुण एरोन ने अपनी टीम के बाहर होने के बाद ही यह फैसला लिया है।विजय हजारे ट्रॉफी में हाल ही में उन्होंने 4 मैचों में 53.33 की औसत से 3 विकेट हासिल किए।वरुण एरोन ने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

खराब फॉर्म के बीच प्रेमानंद जी महाराज की शरण में Virat Kohli, अनुष्का भी रहीं मौजूद, देखें वीडियो

https://samacharnama.com/

संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले 20 सालों से मैंने तेज गेंदबाजी को जिया है और सांस ली है। आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। आज मैं उस चीज से विदाई ले रहा हूं, जिसे मैंने हमेशा पसंद किया है। अब मैं आगे जीवन की छोटी-छोटी खुशियों की ओर बढ़ना चाहता हूं।

तलाक की चर्चाओं के बीच धनश्री के बाद Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
https://samacharnama.com/

हालांकि इस खेल से मैं हमेशा जुड़ा रहूंगा। तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है।हालांकि अब मैं मैदान से दूर जा रहा हूं, लेकिन ये हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा बना रहेगा।भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में 52.61 की औसत से 18 विकेट लिए।वहीं 9 वनडे मैचों में 38.09 की औसत से 11 विकेट हासिल किए थे।वहीं एरोन के ओवर ऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 66 प्रथम श्रेणी मैच में 173 विकेट, 88 लिस्ट ए मैचों में 141 विकेट और 95 टी 20 मैच में 93 विकेट चटकाए थे।

https://samacharnama.com/

View this post on Instagram

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here