क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ नए और चौंकाने वाले नियमों की एंट्री हो सकती है। इनमें एक नियम ऐसा भी है, जिसके लागू होने के बाद एक गेंद पर दो बल्लेबाज आउट होते हुए भी दिखेंगे। यही नहीं एक साथ दो बल्लेबाज भी रन आउट हो जाएंगे। दूसरी ओर एक गेंद पर कैच आउट और रनआउट भी हो सकता है।
IND vs ENG चौथे टी 20 में बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका दिखेगा जलवा, सामने आई पिच रिपोर्ट
इस हिसाब से कोई भी फील्डर कैच लेने के बाद बल्लेबाज को रन आउट भी कर सकता है। इसके अलावा नए नियम में यह भी शामिल होगा कि एक एंड से एक बॉलर लगातार दो ओवर डाल सकते हैं। यानि एक ही एंड से 12 गेंद डाली जा सकती हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए Bhuvneshwar Kumar की होगी टीम इंडिया में एंट्री, धमाकेदार VIDEO से मिले संकेत
इसके अलावा अगर कोई बल्लेबाज लगातार 6 गेंद पर रन नहीं बना पाता यानि ओवर मेडल चला जाता है तो उसे आउट माना जाएगा। पहले इन नियमों को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में लाने की बात की जा रही है। इसके बाद आईसीसी भी इन्हें लागू कर सकती हैं।
किंग कोहली का क्रेज…PAK VS WI टेस्ट से ज्यादा विराट के रणजी मैच को देखने पहुंचे दर्शक, VIDEO में देखिए फैंस का सैलाब
वैसे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है। ऐसे में इतनी जल्द इन नियमों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू होना संभव नहीं है। वैसे भी पहले देखा जाएगा कि बिग बैश लीग में ये नियम लागू होने पर क्रिकेट में कैसा रोमांचक रहता है। इसके बाद ही आगे लागू किया जाएगा। अगर बीबीएल में नियम सफल रहते हैं तो आईपीएल में भी इन्हें अपनाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के नियम लागू होने के बाद क्रिकेट में रोमांच और भी बढ़ जाएगा। वैसे क्रिकेट में इस तरह के नियम लागू होते रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं होगा।