Home खेल Champions Trophy 2025 का खिताब जीत भारत हुआ मालामाल, मुंह ताकत रह...

Champions Trophy 2025 का खिताब जीत भारत हुआ मालामाल, मुंह ताकत रह गया पाकिस्तान, मिली मोटी रकम

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की मेजबानी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने किया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली रोहित एंड कंपनी फाइनल मैच जीतकर मालामाल हो गई। दूसरी ओर टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर रहने वाली पाकिस्तान की टीम मुंह ताकत रह गई। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस बार के एडिशन का फाइनल मैच दुबई में खेला गया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंद दिया।

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या खेल लिया आखिरी मैच

भारत को विजेता टीम के रूप में इस टूर्नामेंट से मोटी रकम मिली। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हुआ, इससे पहले 2017 में पाकिस्तान ने खिताब जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन यूएस डॉलर रखी थी जो पिछले एडिशन की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है। भारत को चैंपियंन बनने पर इनाम के तौर पर 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए दिए गए।

Champions Trophy 2025 रोहित शर्मा ने आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा, फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

https://samacharnama.com/

इसके अलावा भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 34 हजार डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपए भी दिए गए। इसके अलावा भारत को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 125,000 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपए भी मिले। उपविजेता टीम पर भी धनवर्षा हुई ।

चैंपियन बनने के बाद मैदान पर किया डांडिया, रोहित- विराट ने मनाया अनोखा जश्न, देखें वायरल VIDEO

https://samacharnama.com/

न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए मिले। सेमीफाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 5-5 करोड़ दिए गए। ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमें बांग्लादेश, अफगानस्तान को 3 लाख डॉलर यानि 3 करोड़ मिले। इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 1 लाख 40 हजार डॉलर यानि 1 करोड़ 20 लाख दिए गए। यही नहीं इन सभी टीमों को भी ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 30 लाख रुपए और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 1 करोड़ रुपए अलग से दिए गए।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here