Home खेल Champions Trophy 2025 के फाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी...

Champions Trophy 2025 के फाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी टक्कर, पोंटिंग और शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी

10
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होने वाला है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी करके उन टीमों के नाम बताएं जो फाइनल में खेल सकती हैं।

‘धक्का कांड’ पर रोने लगे थे सहवाग, फिर सचिन ने किया ये काम, जानिए क्या था पूरा मामला

आईसीसी की वेबसाइट के साथ बात करते हुए रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। रिकी पोंटिंग की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में मजबूत खिलाड़ी हैं।

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, अब किसके कहने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे

https://samacharnama.com/

उन्होंने कहा कि इतिहास को देखेंगे , तो जब-जब ऐसे बड़े फाइनल मैच खेले जाते हैं या आईसीसी के बड़े इवेंट्स होते हैं तो उसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया जरूर शामिल होती हैं। रवि शास्त्री का यह भी मानना है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका अन्य वो दो टीम हो सकती हैं जो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में जीत के बाद बदल गया Team India का कप्तान, इन खिलाड़ियों की भी हुई एंट्री

https://samacharnama.com/

इसके अलावा रिकी पोंटिंग का यह भी कहना रहा है कि मेजबान पाकिस्तान को इस भी टूर्नामेंट में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन लंबे वक्त के बाद हो रहा है। पाकिस्तान गत चैपियन है। साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी। पाकिस्तान ने भारत को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन तो पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है।https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here