Home खेल Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान ने की युद्ध स्तर की तैयारी,...

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान ने की युद्ध स्तर की तैयारी, सुरक्षा ड्यूटी में 12,000 पुलिसकर्मी तैनात

8
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। 1996 के बाद पहली बार यह मौका है, जब पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट आयोजन हो रहा है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पाकिस्तान ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए हैं।

PAK vs NZ मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मौसम को लेकर आया अपडेट

दरअसल पड़ोसी मुल्क में सुरक्षा को लेकर खतरा रहा है। साल 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर श्रीलंका के ऊपर आंतकी हमला हुआ था और इसके बाद से ही पाकिस्तान की छवि असुरक्षित देश के रूप में रही है। इस वजह से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने का फैसला किया। पाकिस्तान अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है। हालांकि पाकिस्तान की सरकार से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक ने दावा किया है कि पाकिस्तान अब पूरी तरह सुरक्षित है।

https://samacharnama.com/

पीसीबी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन की चुनौती है ताकि पाकिस्तान की अच्छी छवि दुनिया के सामने बन सके। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को छोड़कर सात टीमें पाकिस्तान में ही अपने मैच खेलेंगी। पीसीबी ने इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने के साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। 12 हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

https://samacharnama.com/

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर और रावलपिंडी में सुरक्षा ड्यूटी में 12,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। लाहौर में 8,000 कर्मियों का एक विशाल सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा, जिसमें 12 सीनियर अधिकारी, 39 डीएसपी, 86 इंस्पेक्टर, 6,673 कांस्टेबल और 700 अपर सब-ऑर्डिनेट्स शामिल होंगे। 129 महिला कांस्टटेबल भी तैनात रहेंगी। साथ ही बताया गया है कि कांस्टेबल स्तर के 10 हजार पुलिसकर्मी फील्ड पर तैनात किए जाएंगे जो खिलाड़ियों को होटल से लेकर स्टेडियम तक की सुरक्षा करेंगे।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here