Home खेल Champions Trophy 2025 के लिए Team India ने भरी उड़ान, जानिए कब-किस...

Champions Trophy 2025 के लिए Team India ने भरी उड़ान, जानिए कब-किस टीम के खिलाफ खेलेगी पहला मैच

33
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया ने दुबई के लिए उड़ान भर दी है। बता दें कि टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। समाचार एंजेसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे देखने को मिले।

https://samacharnama.com/

यही नहीं बैटिंग कोच सिंताशु कोटक और कप्तान रोहित शर्मा भी एक अन्य वीडियो में नजर आए हैं। टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के तहत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। वहीं इसके बाद टीम इंडिया का सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।

https://samacharnama.com/

टीम इंडिया ग्रुप का तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंंडिया पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता है। आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था, जहां फाइनल मैच में भारत को पाकिस्तान से करारी हार मिली थी। इस बार टीम इंडिया जैसी फॉर्म में चल रही है, उसके हिसाब से वह खिताब की बड़ी दावेदार है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो भारतीय स्क्वॉड चुना गया है, वो भी काफी संतुलित ही नजर आता है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here