क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में ही अपने मैच खेलने वाली हैं।
Gautam Gambhir पर लटकी तलवार, अब टीम इंडिया को मिल सकता है नया कोच
इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत कितनी होगी, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे सस्ता टिकट एक हजार पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के सबसे सस्ते टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए के रखे हैं।
Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली खुशख़बरी, टीम इंडिया का मैच विनर हुआ फिट
साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपए तय की है जो भारतीय रुपए में 620 है।इसके अलावा पाकिस्तान में सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) से शुरू होगी।
BCCI टीम इंडिया में फिर लागू कर सकती है किंग कोहली की ये पुरानी नीती, पहले गंभीर ने किया था विरोध
घर में होने वाले सभी मैचों के वीवीआईपी टिकट की कीमत 12000 पाकिस्तान रुपए (3726 भारतीय रुपए) रखी है। लेकिन सेमीफाइनल में वीवीआईपी टिकट के लिए फैंस को 25000 पाकिस्तानी रुपए (7764 भारतीय रुपए) खर्च करने होंगे।कराची में प्रीमियर गैलरी के टिकट की कीमत 3500 पाकिस्तानी रुपए ( 1086 भारतीय रुपए), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपए ) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपए) होगा।भारतीय टीम के दुबई में होने वाले मैचों की कीमत क्या होगी, इसकी कई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।