Home खेल Champions Trophy 2025 भारत के खिलाफ फाइनल में क्या होगी न्यूजीलैंड की...

Champions Trophy 2025 भारत के खिलाफ फाइनल में क्या होगी न्यूजीलैंड की रणनीती, केन विलियमसन ने किया खुलासा

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और भारत के बीच टक्कर 9 मार्च को दुबई में होगी। बता दें कि ग्रुप स्टेज के तहत भारत ने न्यूजीलैंड को हराने का काम किया था। ऐसे में कीवी टीम बदला लेने के इरादे से उतरकर भारत को फाइनल में चुनौती दे सकती है। कीवी टीम के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन जबरदस्त फॉर्म में हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज, BCCI की इस बड़े अधिकारी ने किया स्पष्ट

हाल ही में दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दमदार शतक लगाने का काम किया। भारत के खिलाफ फाइनल में भी केन कमाल कर सकते हैं। वैसे खिताबी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर भी केन विलियमसन ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

Mohammed Shami ने किया है गुनाह, जानिए क्या सेमीफाइनल मैच में एनर्जी ड्रिंक पीने पर मचा बवल

https://samacharnama.com/

केन विलियमसन ने बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया वास्तव में अच्छा खेल रही है। इसलिए हमारे लिए जरूरी है कि हम पिछले मैच से कुछ सीखलें। फाइनल में कुछ भी हो सकता है। पिछले मैच में माहौल बहुत बढ़िया था और मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा।

दक्षिण अफ्रीका हुई बाहर, लेकिन David Miller ने तूफानी रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

https://samacharnama.com/

हम कुछ सकारात्मक पहलूओं को अपनाएं था फाइनल में हम किस प्रकार कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, इस बारे में स्पष्ट रहें। केन विलियमसन के साथ-साथ न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी घातक फॉर्म में चल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में रचिन ने 108 और विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबजों के बीच 164 रन की साझेदारी हुई थी। इन बल्लेबाजों के दम पर ही कीवी टीम 350 का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here