Home खेल Champions Trophy 2025 में इतिहास रचने के करीब पहुंचे रविंद्र जडेजा, एक...

Champions Trophy 2025 में इतिहास रचने के करीब पहुंचे रविंद्र जडेजा, एक विकेट लेते ही तीन दिग्गज को पछाड़ देंगे

16
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का घातक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में दो मैच खेले और दोनों ही मैचों में रविंद्र जडेजा ने भी जलवा दिखाया। भारतीय टीम अपना ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के तहत रविंद्र जडेजा एक विकेट लेते हुए तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

पाकिस्तान की धरती पर इतिहास रच Rachin Ravindra ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कर दिया बड़ा करिश्मा

रविंद्र जडेजा के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। उन्होंने अभी तक 12 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं। जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में क्रिस गेल, शेन वॉटसन और शेन बॉन्ड जैसे दिग्गज प्लेयर्स की बराबरी पर हैं।

Sachin Tendulkar को 15 साल बाद मिला पहली डबल सेंचुरी लगाने का खास ईनाम, सामने आया वीडियो

https://samacharnama.com/

इन तीनों प्लेयर्स ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 17-17 विकेट लिए हैं। अब अगर जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गेल, वॉटसन और शेन बॉन्ड से आगे निकल जाएंगे।

Sachin Tendulkar को 15 साल बाद मिला पहली डबल सेंचुरी लगाने का खास ईनाम, सामने आया वीडियो

https://samacharnama.com/

बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए साल 2009 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अभी तक 201 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2779 रन निकले हैं। इसके अलावा 227 विकेट भी चटकाए हैं।रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 74 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, उनके नाम टेस्ट में 323 विकेट और 3370 रन दर्ज हैं। रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here