Home खेल Champions Trophy 2025 मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया से क्यों कटा पत्ता,...

Champions Trophy 2025 मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया से क्यों कटा पत्ता, कप्तान रोहित ने बताई वजह

9
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भारतीय टीम से पत्ता कट गया। बता दें कि शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। आगामी इस बड़े टूर्नामेंट की टीम से मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया। मोहम्मद सिराज के बाहर किए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन अंदर हुआ और कौन बाहर

वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद भी इसका जवाब दिया। क्यों मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं दी गई है।रोहित शर्मा ने कहा – “मोहम्मद सिराज प्रभावी नहीं हैं और गेंद पुरानी होने पर उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है”।चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों के रूप में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में रखा गया है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत ने किया खतरनाक टीम का ऐलान, पाकिस्तानी खेमे में मचेगी खलबली

https://samacharnama.com/

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अर्शदीप टीम इंडिया के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ 8 वनडे मुकाबले खेले हैं।वहीं इंग्लैंड सीरीज के लिए हार्षित राणा को भी जगह दी गई है। गौरतलब हो कि साल 2023 में भारतीय धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Virat Kohli और KL Rahul इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, अचानक सामने आया अपडेट

https://samacharnama.com/

वहीं पिछले साल टी 20 विश्व कप में भी वह भारतीय टीम में शामिल थे।हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बॉर्डर सीरीज में खेले थे, जहां पांच मैचों में 20 विकेट उन्होंने लिए थे।टीम इंडिया से बाहर होने तेज गेंदबाज सिराज के लिए बड़ा झटका है।

PAK vs WI 1st Test Day 2 Live दूसरे दिन रिजवान और शकील ने पाकिस्तान को संभाला, जानिए मैच का ताजा अपडेट

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here