Home खेल Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, Pat Cummins को...

Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, Pat Cummins को लेकर बुरी ख़बर, भारत होगा खुश

2
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर सामने आई है। पहले मिचेल मार्श आगामी टूर्नामेंट से बाहर हुए वहीं अब कप्तान पैट कमिंस के खेलने पर भी संशय है। बता दें कि पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टखने की चोट से जूझ रहे हैं। अभी तक वो इस चोट से उबर नहीं पाए हैं।

Rahul Dravid की कार को लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर, सड़क पर मचा बवाल, घटना का वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रूयू मैकडोनाल्ड का भी मानना है कि कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना कम है। अगर ऐसा होता है तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा झटका होगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होने के अलावा एक ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते हैं। अगर एंकल इंजरी के चलते कमिंस को बाहर रास्ता देखना पड़ता है तो फिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया की कमान चैंपियंस ट्रॉफी में कौन संभालेंगा। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो कप्तान बनने के दावेदार हैं।

Happy Birthday Arshdeep Singh अर्शदीप सिंह कम उम्र में बने टीम इंडिया के बड़े हथियार, टी 20 विश्व कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल

https://samacharnama.com/

बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्टसीरीज में चोटिल होने के बाद पैट कमिंस श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर कप्तानी संभाल रहे हैं। स्टीव स्मिथ को कप्तानी का काफी अनुभव है।

HBD Bhuvneshwar Kumar टीम इंडिया का वो कोहिनूर जिसकी स्विंग के आगे दुनिया हुई नतमस्तक, तेंदुलकर को भी भेजा था शून्य पर पवेलियन

https://samacharnama.com/

पैट कमिंस का बाहर होना भारत के लिए भी एक अच्छी ख़बर होगी क्योंकि वह ऐसे कप्तान रहे हैं जो भारत के लिए हमेशा दुश्मन बने हैं। पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब खींचा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा मुसीबत बनती है। लेकिन पैट कमिंस की गैरमौजूदगी से चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया कमजोर हो सकती है।https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here