बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ वैलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से दो दिन पहले निर्माताओं ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। ‘छावा’ को लेकर प्रशंसकों में इतना जबरदस्त क्रेज है कि फिल्म की टिकटें अभी से धड़ल्ले से बिकने लगी हैं। विक्की कौशल की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि प्री-टिकट सेल में ‘छावा’ ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?
‘छावा’ की एडवांस बुकिंग
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग 8 फरवरी से शुरू हो गई है। तब से यह फिल्म प्री-सेल्स में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की बीएमएस पर 200 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने देशभर में 2 लाख 15 हजार 62 टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है। इसमें हिंदी 2डी टिकट सबसे ज्यादा बिकते हैं। यानी फिल्म की 1 लाख 96 हजार 290 टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। हिंदी आईएमएक्स 2डी विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 4 हजार 69 टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है, जबकि हिंदी 4डीएक्स में 879 और हिंदी आईसीई में 324 टिकटें प्री-सोल्ड हो चुकी हैं। कुल मिलाकर फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज से पहले ही 5.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीटों वाली ‘छावा’ ने प्री-टिकट बिक्री में 7.21 करोड़ रुपये कमाए हैं।
स्काई फोर्स को पीछे छोड़ा
दिलचस्प बात यह है कि ‘छावा’ की यह कमाई सिर्फ 3 दिनों की है जबकि फिल्म की रिलीज में अभी दो दिन बाकी हैं। ऐसे में दो दिन बचे हैं, जिसमें यह फिल्म रिलीज से पहले अपनी झोली और नोटों से भर सकती है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (3.82 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है और एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ से ज्यादा की प्री-सेल दर्ज कर ली है।
छावा की कहानी क्या है?
एडवांस बुकिंग में ‘छावा’ की जबरदस्त कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है। आपको बता दें कि यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाती है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।