Home टेक्नोलॉजी Deepseek को टक्कर देने के लिए OpenAi ने लॉन्च किया नया AI Agent,...

Deepseek को टक्कर देने के लिए OpenAi ने लॉन्च किया नया AI Agent, मिनटों में होगा घंटों वाला काम जाने कैसे करे यूज ?

12
0

टेक न्यूज़ डेस्क – AI चैटबॉट के बाद अब AI एजेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया है। अमेरिकी कंपनी OpenAI ने एक और AI एजेंट लॉन्च किया है। डीप रिसर्च नाम से लॉन्च किया गया यह टूल ऑनलाइन रिसर्च के काम आएगा। यह विज्ञान के जटिल सवालों से लेकर बेहतरीन स्मार्टफोन आदि पर चंद मिनटों में रिसर्च करने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि इसे वित्त, नीति, विज्ञान और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए बनाया गया है, जिन्हें गहन और विश्वसनीय रिसर्च की जरूरत होती है।

कैसे काम करेगा यह टूल?
OpenAI o3 द्वारा संचालित इस टूल को ChatGPT की मदद से विस्तृत रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे वेब ब्राउजिंग और पायथन एनालिसिस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यह रीजनिंग का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर टेक्स्ट, इमेज और पीडीएफ ब्राउज कर सकता है। OpenAI में इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास नारायणन ने बताया कि यह AI के इस्तेमाल का नया तरीका है। यह एक्सपर्ट एडवाइस की तरह है। इसे टास्क को कम करने और इंसान का समय बचाने के मकसद से लाया गया है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?
यह एक पेड सर्विस होगी और इसका इस्तेमाल ChatGPT के जरिए किया जा सकेगा। इसके लिए मैसेज कंपोजर में जाकर “डीप रिसर्च” को चुनें और अपना सवाल पूछें। यह विज्ञान से जुड़ा जटिल सवाल हो सकता है और आप अपने लिए बाइक सुझाव भी मांग सकते हैं। इसमें यूजर के पास फाइल अटैच करने का भी ऑप्शन होगा। सवाल सबमिट होने के बाद एक साइडबार खुलेगा, जहां यह देखा जाएगा कि यह टूल क्या कर रहा है और किन स्रोतों से मदद ले रहा है।

एआई एजेंट पर बहस
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का कहना है कि एआई एजेंट एआई के क्षेत्र में अगली बड़ी चीज है। हालांकि एआई के जनक योशुआ बेंगियो ने एआई एजेंट को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये एजेंट होते हैं तो सुपरइंटेलिजेंस के साथ विनाशकारी चीजें हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह सबसे खतरनाक रास्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here