Home मनोरंजन Deva Box office Day 1: पहले ही दिन धुआंधार कमाई करेगी शाहिद...

Deva Box office Day 1: पहले ही दिन धुआंधार कमाई करेगी शाहिद कपूर की फिल्म, ओपनिंग डे पर छपेगी इतने करोड़

3
0

बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए शाहिद कपूर ने ‘देवा’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने ‘देवा’ का निर्देशन किया है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज की थी। एडवांस बुकिंग को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘देवा’ पहले दिन 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने में सफल रहेगी।

‘देवा’ डबल डिजिट ओपनिंग लेने में नाकाम रहेगी
शाहिद कपूर को लेकर सामने आ रही ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवा’ रिलीज के दिन 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन करेगी। अगर यह फिल्म 7 से ज्यादा की ओपनिंग लेती है तो यह शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को पछाड़ने में सफल रहेगी। निर्माताओं को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। हैरानी की बात यह है कि ‘देवा’ की जबरदस्त चर्चा के बाद भी यह फिल्म डबल डिजिट ओपनिंग नहीं ले पाएगी।

.
‘देवा’ में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी और कुबरा सैत समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद कपूर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। कई लोग शाहिद कपूर के ‘देवा’ की तुलना ‘कबीर सिंह’ के किरदार से करने लगे। हालांकि, जूम से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि दोनों किरदार अलग हैं। देवा और कबीर सिंह की तुलना करना सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here