मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – डॉली बिंद्रा कई फिल्मों और रियलिटी शो में काम कर चुकी डॉली बिंद्रा घर-घर में मशहूर हो गई थीं। साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के बाद वह काफी पॉपुलर हो गई थीं। ‘गदर’ एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा उसके बाद गायब हो गईं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर एक्ट्रेस आजकल कहां हैं, क्या कर रही हैं, उनका पार्टनर क्या करता है… ये सब डॉली बिंद्रा ने खुद एक थ्रोबैक इंटरव्यू में बताया था। चलिए आपको उनके जन्मदिन पर ये सब बताते हैं।20 जनवरी 1970 को जन्मी डॉली बिंद्रा ने 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक समय ऐसा भी था जब वह राधे मां की भक्ति में डूबी रहती थीं। लेकिन बाद में उन्होंने राधे मां के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी थी।
डॉली बिंद्रा की फिल्में
उनके करियर की बात करें तो उन्होंने ‘डॉली’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘चल चला चल’, ‘दबंग 3’, ‘तलाश’, ‘स्टाइल’, ‘यादें’, ‘गदर’, ‘मदहोशी’, ‘दोस्ती’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘अजय’ से लेकर ‘जानवर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। साल 2023 में डॉली बिंद्रा ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह क्यों खामोश हो गई हैं। डॉली ने कहा, ‘पिछले दो-तीन सालों में बहुत कुछ हुआ है। कई अपनों को खोया है। बस इतना कहूंगी कि मैं ठीक हूं। अभी दुबई में रहती हूं। ज्यादातर समय यहीं बिताती हूं। यहां खुशी और शांति है।’
क्या करती हैं डॉली बिंद्रा
इन दिनों डॉली बिंद्रा क्या कर रही हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो फिल्मों के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘डॉली बिंद्रा मैनेजमेंट’ है। ये कंपनी एंडोर्समेंट, इवेंट और प्रॉपर्टी से जुड़े काम संभालती है।
डॉली बिंद्रा के पति कौन हैं?
डॉली बिंद्रा के पति का नाम कैजाद करमानी है। वो दुबई में रहते हैं। वो पेशे से बिजनेसमैन हैं। डॉली ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। वो काम के सिलसिले में भारत आती रहती हैं। उन्हें आखिरी बार सनी देओल की ‘गदर 2’ में देखा गया था।