Home मनोरंजन Fateh में Sonu Sood को कहां से आया खतरनाक एक्शन सीक्वेंस का...

Fateh में Sonu Sood को कहां से आया खतरनाक एक्शन सीक्वेंस का आईडिया क्या है फिल्म की कहानी ? यहां जानिए सबकुछ

22
0

मूवीज न्यूज़ डेस्क – एक्टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर एक्टर सुर्खियों में भी हैं। सोनू सूद ने इस फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि इसे खुद लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। इसलिए एक्टर के लिए ये फिल्म और भी खास है। हालांकि इस फिल्म का एक्शन शूट करना कोई आसान काम नहीं था और इसके लिए सोनू ने काफी मेहनत भी की है। इसके अलावा एक्टर को फिल्म के एक्शन का आइडिया कैसे आया? आइए जानते हैं…

फिल्म के एक्शन का आइडिया कैसे आया?
दरअसल, हाल ही में सोनू सूद शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान सोनू ने कई बातें कीं और अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म ‘फतेह’ के एक्शन सीन्स पर भी बात की। इस दौरान सोनू ने बताया कि फिल्म ‘फतेह’ के लिए मुझे कुछ अलग एक्शन सीन्स शूट करने थे, इसलिए मैं कुछ अलग सोच रहा था। मैंने इतनी फिल्मों में एक्शन किया है, लेकिन जब आपसे किसी एक्शन के बारे में बताने को कहा जाता है तो कोई याद नहीं रखता।

,

बेटे ने बताया सीन कैसा होना चाहिए?
सोनू ने कहा कि मुझे भी अपना कोई यादगार एक्शन सीक्वेंस याद नहीं है. इसलिए मैंने अपने बेटे (आज की पीढ़ी) से इसके बारे में जानने की कोशिश की. मैंने अपने बेटे और उसके दोस्तों को बैठाया और पूछा कि तुम लोग ‘फतेह’ क्यों देखना चाहोगे? तो बेटे ने कहा कि पापा इसमें ऐसा एक्शन सीक्वेंस होना चाहिए जो किसी ने कभी न देखा हो, तो मैंने पूछा इसका क्या मतलब है कि किसी ने नहीं देखा?

,
एक्शन लिखना शुरू किया
उसने कहा कि इसमें कोई कट नहीं होना चाहिए. आप 60-70 या 80 लोगों से लड़ रहे हैं, लेकिन कोई कट नहीं होना चाहिए. सोनू ने कहा कि मुझे यह आइडिया बहुत शानदार लगा और मैं अपने कमरे में बैठकर सोचने लगा कि इसे क्या बनाऊं, कैसे बनाऊं? लोगों को कहना चाहिए कि यह बहुत सोच-समझकर बनाया गया है. सोनू ने कहा कि इसके बाद मैंने एक्शन लिखना शुरू किया, इसकी कहानी क्या है?

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

क्या यही कहानी है?
अगर ‘फतेह’ लड़ रहा है, तो क्यों लड़ रहा है. अगर वह बंदूक से लड़ रहा है और बंदूक काम नहीं आ रही है तो वह थाली से लड़ना शुरू कर देता है, अगर कोई कप पड़ा है तो वह कप से मारना शुरू कर देता है, अगर कोई तवा पड़ा है तो वह तवे से मारना शुरू कर देता है, यानी जो भी चीजें उसे अपने आस-पास दिखती हैं, वह उन्हें ही अपना हथियार बना लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here