Home टेक्नोलॉजी Flipkart Sale लूट लो ऑफर इन सस्ते 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा...

Flipkart Sale लूट लो ऑफर इन सस्ते 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त ऑफर,एक की कीमत तो सिर्फ 5,999

10
0

टेक न्यूज़ डेस्क,फ्लिपकार्ट पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी सेल चल रही थी जिसका बीते दिन यानी 19 जनवरी को आखिरी दिन था, लेकिन ई कॉमर्स दिग्गज ने ग्राहकों को फिर बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने सेल के सभी ऑफर्स को एक्सटेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि अब ये सेल कब तक जारी रहेगी। ऐसे में अगर आप भी एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए सेल की 5 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। चलिए इन डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Realme P1 5G
realme P1 5G (Feather Blue, 128 GB)

फ्लिपकार्ट की इस मॉन्यूमेंटल सेल में Realme P1 5G पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 20,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन सेल में इसका प्राइस सिर्फ 13,999 रह गया है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ तो डिवाइस की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है।

Vivo T3 Lite 5G
vivo T3 Lite 5G (Vibrant Green, 128 GB)

सेल में वीवो का ये 5G फोन भी अभी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने डिवाइस को 14,499 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी सेल में इसकी कीमत घटकर 10,499 रुपये रह गई है जो इसे एक जबरदस्त डील बना रहा है। बैंक ऑफर के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 500 रुपये की छूट भी मिल रही है।

OPPO K12x 5G
OPPO K12x 5G with 45W SUPERVOOC Charger In-The-Box (Feather Pink, 128 GB)

इस सेल में OPPO K12x 5G भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। ओप्पो ने इस डिवाइस को 16,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card के साथ इस फोन पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है जो प्राइस को और कम कर देता है।

Nothing Phone (2a) 5G
Nothing Phone (2a) 5G (Black, 128 GB)

फ्लिपकार्ट की मॉन्यूमेंटल सेल में नथिंग का ये फोन भी इस वक्त जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिवाइस को कंपनी ने 25,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 20,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस फोन पर भी HDFC Bank Credit Card के साथ 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है।

POCO C61
POCO C61 (Ethereal Blue, 64 GB)

लिस्ट का ये फोन तो इस सेल में सबसे कम दाम में मिल रहा है। अगर आपका बजट काफी ज्यादा कम है तो आप POCO C61 खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत सेल में 5,999 रुपये हो गई है। जबकि फोन को कंपनी ने 8,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि इस फोन पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here