टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – साल 2025 का बॉक्स ऑफिस धमाकेदार आगाज करने वाला है, क्योंकि इस साल के पहले महीने में ही ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण अपनी नई फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर काफी दिनों से चर्चा में थे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
आरआरआर के बाद अल्लू अर्जुन की यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो रही है. कल तेलुगु के बाद हिंदी दर्शकों के लिए डब ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जिसे 17 घंटे के अंदर 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म को कितना प्यार मिलेगा यह तो रिलीज के बाद पता चलेगा, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट बनाने के लिए मेकर्स ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है। मेकर्स ने सिर्फ चार गानों पर ही इतना पैसा खर्च किया है, जिसमें शायद अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे सितारे मिलकर फिल्म बना सकते हैं।
गेम चेंजर के इन 4 गानों पर मेकर्स ने खर्च किए करोड़ों रुपए
राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का खेल खत्म करने में सफल होगी या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बजट के मामले में इसने जरूर बिगाड़ दिया है। प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने गेम चेंजर के चारों गानों पर डबल डिजिट में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि ‘गेम चेंजर’ के चारों गाने ‘जरगांडी’, ‘रा माचा-माचा’, ‘नाना याराना’ और ‘धोप’ समेत सिर्फ म्यूजिक का बजट करीब 75 करोड़ रुपए है।
क्या ‘गेम चेंजर’ पुष्पा 2 का काम पूरा कर पाएगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का कुल बजट करीब 450 करोड़ रुपए है, जबकि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 करीब 400 करोड़ में बनी थी। इस समय पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ग्लोबल और भारतीय बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर मजबूती से विराजमान है। नाना पाटेकर की वनवास और वरुण धवन की बेबी जॉन जैसी फिल्में भी पुष्पा 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस से नहीं हिला पाई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 10 जनवरी को रिलीज हो रही ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस का खेल बदल पाती है या नहीं। आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ के डायरेक्टर शंकर ने संभाली है। फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे।