Home मनोरंजन Gaurav Khanna ने Bigg Boss 19 में वसूली सबसे मोटी फीस, Top...

Gaurav Khanna ने Bigg Boss 19 में वसूली सबसे मोटी फीस, Top 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में हुई एंट्री

6
0

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के कुछ कंटेस्टेंट्स की फीस का खुलासा हो गया है। साथ ही यह भी पता चल गया है कि इस सीजन का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट कौन है? अब तक लोग यही सोच रहे होंगे कि अमाल मलिक इस बार के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे, क्योंकि खुद होस्ट सलमान खान उन्हें शो में देखकर चौंक गए थे। हालांकि, अमाल मलिक नहीं, बल्कि गौरव खन्ना को ‘बिग बॉस सीजन 19’ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। हालांकि अमाल बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं और उनका करियर अच्छा चल रहा है, लेकिन गौरव इस समय टीवी के सबसे लोकप्रिय एक्टर हैं।

अमाल या गौरव, सबसे ज्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट कौन है?

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

गौरव खन्ना ‘अनुपमा’ शो के लीड एक्टर रह चुके हैं। इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद गौरव ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। ऐसे में इस सीजन ‘बिग बॉस’ करने के लिए उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स से ज्यादा फीस की डिमांड की है। मेडा रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना ‘बिग बॉस सीजन 19’ में एक हफ्ते के लिए करीब 18 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी रोजाना की कमाई 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

गौरव बने टॉप 6 सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट

बता दें, अगर गौरव खन्ना को वाकई इतनी फीस मिल रही है, तो वह अब तक सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह इस लिस्ट में टॉप 6 में हैं। अभी भी नंबर 1 पर विदेशी कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन हैं। पामेला एंडरसन ने सिर्फ़ 3 दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस ली थी। उनके अलावा, करणवीर बोहरा भी 20 लाख रुपये प्रति हफ्ते के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।

‘बिग बॉस 19’ में सबसे कम फीस कौन ले रहा है?

‘बिग बॉस सीजन 19’ की बात करें तो, अमाल मलिक कथित तौर पर एक हफ्ते के लिए करीब 9 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी रोजाना की फीस करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। अमाल के अलावा, अवाज़ दरबार और अशनूर कौर की फीस का भी खुलासा हो गया है। दोनों लगभग 6 लाख रुपये प्रति सप्ताह चार्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी को इस सीज़न में सबसे कम फीस दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here