Home मनोरंजन Ground Zero First Review: कौन है संसद हमले का गुनहगार गाजी बाबा?...

Ground Zero First Review: कौन है संसद हमले का गुनहगार गाजी बाबा? इमरान हाशमी पर्दे पर खोलेंगे कई राज

9
0

आतंकवादियों के सफाए के खिलाफ भारतीय सेना के विशेष अभियानों पर सिनेमा जगत द्वारा समय-समय पर फिल्में बनाई जाती रही हैं। इस कड़ी में नया नाम अब अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो से जुड़ रहा है, जो आतंकवादी सरगना गाजी बाबा को मारने के लिए बीएसएफ द्वारा चलाए गए विशेष अभियान की सच्ची कहानी से प्रेरित है। आइए जानते हैं इमरान की ग्राउंड जीरो की कहानी की इनसाइड डिटेल्स क्या हैं और इसमें कौन-कौन से एक्टर्स मौजूद हैं।

ग्राउंड ज़ीरो की कहानी क्या है?

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

2001 में भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले के बाद, भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए गए थे। यह हमला आतंकवादी गाजी बाबा से जुड़ा था, जिसके कारण जुलाई 2003 में कश्मीर घाटी में ग्राउंड जीरो मिशन को अंजाम दिया गया, जिसका नेतृत्व बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने किया। इस ऑपरेशन के तहत गाजी बाबा को मौत की सजा दी गई। ग्राउंड जीरो को 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों के ‘सर्वश्रेष्ठ मिशन’ का खिताब दिया गया था। बहादुरी और देशभक्ति की यह अनकही कहानी जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आने वाली है।

गाजी बाबा कौन थे?

गाजी बाबा आतंक की दुनिया का वह नाम था जिसे संसद हमला, कंधार आईसी-814 अपहरण और दिल्ली के अक्षरधाम जैसे कई हाई प्रोफाइल हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। इसके अलावा वह जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इन चीफ मसूद अजहर का दाहिना हाथ भी था। उनका असली नाम राणा ताहिर नदीम था। इसकी उल्टी गिनती 2001 के संसद हमले के बाद शुरू हुई। ग्राउंड जीरो मिशन के दौरान पता चला कि गाजी बाबा को कोड नाम-39 से बुलाया गया था।

क्या है ग्राउंड ज़ीरो की स्टार कास्ट क्या है?

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा आप अभिनेता रॉकी रैना को गाजी बाबा के किरदार में देख सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि भी फिल्म रिलीज होने के बाद ही होगी। इसके अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे। बता दें कि ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here