Home फैशन Happy New Year 2025 न्यू ईयर के मौके पर दिखना चाहती हैं सबसे...

Happy New Year 2025 न्यू ईयर के मौके पर दिखना चाहती हैं सबसे अलग,तो अपने फैशन में ऐड करें यह चीजें

8
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,नए साल का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हालांकि, इससे पहले ही अधिकतर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।दिसंबर खत्म होते-होते ठंड का एहसास अधिक बढ़ जाता है और ठंड से बचते हुए स्टालिश दिखना अधिकतर महिलाओं के लिए चुनौती बन जाता है।जिन्हें फॉलो कर आप न केवल न्यू ईयर पार्टी के लिए शानदार लुक पा सकती हैं, बल्कि इस दौरान आपको ठंडक का भी जरा एहसास नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या हैं ये कमाल की टिप्स-

फ्लीस लेगिंग्स
फ्लीस लेगिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। आपने भी इंस्टाग्राम या यूट्यूब को स्क्रोल करते हुए इससे जुड़े कई वीडियोज देखे होंगे। ठंड से बचते हुए स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी फ्लीस लेगिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर पार्टी के दौरान आप कोई शॉर्ट ड्रेस पहनने का सोच रही हैं, तो इसके नीचे आप फ्लीस लेगिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में तो बेहद स्टाइलिश लगती ही हैं, इसके साथ ही आपको गर्माहट का एहसास भी दिलाती हैं।

शिमरी पैंट
ग्लैमरस लुक पाने और ठंड से बचने के लिए आप स्वेटर या वूलन टॉप के साथ शिमरी पैंट पेयर कर सकती हैं। इस तरह की पैंट्स हर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट रहती हैं। इसके साथ आप स्ट्रैपी हील्स कैरी करें और गोल्डन मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

लॉन्ग ओवर कोट
आप शिमरी ड्रेस के साथ ओवर कोट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ लोंग बूट्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही इस तरह का गैटअप आपको सर्द हवाओं से भी बचाकर रखेगा।

हाई नेक आफ्टर
इन सब के अलावा आप हाई नेक और फुल स्लीव्स बॉडी फिट ड्रेस को चुन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ लोंग बूट्स पेयर करें। ये लुक बेहद क्लासी लगने वाला है, साथ ही इस तरह आप ठंड से भी बची रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here