Home खेल ICC ने किया Champions Trophy 2025 की बेस्ट टीम का ऐलान, भारतीय...

ICC ने किया Champions Trophy 2025 की बेस्ट टीम का ऐलान, भारतीय प्लेयर्स का जलवा और पाकिस्तान हुआ शर्मसार

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीते रविवार को टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में कामयाब रही है। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने जो टीम ऐलान की है, उसमें मेजबान देश पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा है। दरअसल आईसीसी ने अपनी टीम में मेजबान देश पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खि्लाड़ियों को भी जगह नहीं मिली है।चैंपियंस ट्रॉफी के बेस्ट 11 खिलाड़ियों में पांच भारतीय शामिल हैं। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को भी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रखा गया है।चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती हैं। 12 वें प्लेयर के तौर पर भी एक भारतीय को जगह दी गई है।

https://samacharnama.com/

विराट ने इस पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 243 रन निकले। श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने 9-9 विकेट चटकाते हुए भारत को विजेता बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।

https://samacharnama.com/

उपविजेता रहने वाली न्यूजीलैंड की ओर से चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोल्डन बैट अवॉर्ड जीतने वाले रचिन रविंद्र को जगह मिली है।वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और गोल्डन बॉल जीतने वाले मैट हेनरी को टीम में शामिल किय गया है।उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को भी सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया।

चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here