Home खेल ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल...

ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी करते हुए इस खिलाड़ी ने किया…

1
0

ICC ने महिलाओं की नवीनतम वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भारत की स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर ICC महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में 160 रन बनाने वाली साइवर ब्रंट दूसरी बार नंबर एक बनी हैं। इससे पहले वह 2023 में रैंकिंग में शीर्ष पर थीं।

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 115 रन बनाए, लेकिन वह रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसक गई हैं। साइवर ब्रंट के अब 731 अंक हैं, जबकि मंधाना के 728 अंक हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 21वें से 11वें स्थान पर खिसक गई हैं, जबकि मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 15वें से 13वें स्थान पर आ गई हैं। शीर्ष पांच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। दक्षिण अफ्रीका की एल वोल्वार्ड्ट तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और एलिसा हीली चौथे स्थान पर हैं। वनडे गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और मेगन शुट्ट शीर्ष दो स्थानों पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ पाँचवें स्थान पर हैं। वनडे ऑलराउंडरों में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर शीर्ष पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज दूसरे, दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने काप तीसरे, भारत की दीप्ति शर्मा चौथे और न्यूजीलैंड की अमेलिया कर पाँचवें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here