क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटने का काम किया। बता दें कि मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को भारत ने 181 रनों पर समेटकर 4 रन की बढ़त ली।वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के होश उड़ाने का काम किया।
Jasprit Bumrah का जलवा जारी, सिडनी में इतिहास रच तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
जायसवाल ने पहला ही ओवर करने आए मिचेल स्टार्क को एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार चौके जड़ डाले। जायसवाल ने जिस अंदाज में चौके जड़े उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यशस्वी जायसवाल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली और टीम के लिए अपना योगदान दिया।
Big News विराट कोहली बने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, सिडनी टेस्ट के बीच अचानक सौंपी गई जिम्मेदारी
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज के तहत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैच की पहली पारी में भी वह बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे। बता दें कि टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 185 रन बना सकी थी।
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रनों पर सिमटी, सिराज-प्रसिद्ध ने 3-3 विकेट झटके भारत को मिली मामूली बढ़त
इस वजह से अब दूसरी पारी के तहत भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन करना जरूरी हो जाता है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए सिडनी में करो या मरो की स्थिति है।भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में अगर सीरीज से हार टालने है तो हर हाल में आखिरी टेस्ट मैच जीतना ही होगा।
🚨 YASHASVI JAISWAL SMASHED MOST RUNS FOR INDIA IN THE OPENING OVER OF A TEST INNINGS. 🚨pic.twitter.com/dGEa2lSbSS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025