Home खेल IND vs AUS 1st Semi-Final Live ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा...

IND vs AUS 1st Semi-Final Live ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच के तहत भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हो रही है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता और दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े।

IND vs AUS Semi Final Live ऑस्ट्रेलिया को फंसाने कप्तान रोहित बनाएंगे चक्रव्यूह, ये होगी टीम इंडिया की Playing XI

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भी भारत को मात दी थी। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमे से ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मुकाबलों में जीत मिली है।

भारत VS ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा, सेमीफाइनल मैच को लेकर रिकी पोंटिंग ने कर दी भविष्यवाणी

https://samacharnama.com/

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। दोनों टीमों के बीच एक मैच चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश की भेंट भी चढ़ा है।

IND vs AUS सेमीफाइनल में कौन पड़ेगा किस पर भारी, दिग्गज सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

https://samacharnama.com/

आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी है। आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन बार हराया है। वहीं भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।आज यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया में से अब कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here