Home खेल IND VS ENG टी 20 सीरीज में Hardik Pandya करेंगे बड़ा कमाल,...

IND VS ENG टी 20 सीरीज में Hardik Pandya करेंगे बड़ा कमाल, इस मामले में धवन को छोड़ देंगे पीछे

2
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हार्दिक पांड्या की लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी होने वाली है।इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। पहला टी 20 मैच 22 जनवरी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच के तहत हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा।

Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका, घातक खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अभी तक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 85 मैचों में कुल 1700 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि फिलहाल भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Jasprit Bumrah की चोट पर फैलाया गया इतना बड़ा झूठ, गेंदबाज ने अब खुद तोड़ी चुप्पी

https://samacharnama.com/

अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरज में वह 60 रन और बना लेते हैं तो वह शिखर धवन को पीछे करते हुए टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

‘मैं क्रिकेट खेलता तो सचिन से बड़ा स्टार होता’….जानिए क्यों बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan ने कही थी ये बात

https://samacharnama.com/

शिखर धवन ने अभी तक भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 1759 रन बनाए हैं। धवन संन्यास अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके हैं। हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।वह भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 2016 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हार्दिक पांड्या ने पिछले साल भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।हार्दिक पांड्या भारत के लिए 11 टेस्ट और 86 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर अब तक शानदार ही रहा है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here