Home खेल IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ियों का टूटा दिल, इंग्लैंड में नहीं...

IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ियों का टूटा दिल, इंग्लैंड में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

2
0

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का पाँचवाँ और आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। सीरीज़ 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं।

बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा मैदान पर उतरे हैं। वहीं, पंत, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज भी प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। पंत चोट के कारण पाँचवाँ टेस्ट नहीं खेल रहे हैं।

हालांकि, भारतीय टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस दौरे पर सिर्फ़ पानी ही पीते रहे। इस लिस्ट में पहला नाम कुलदीप यादव का है। विदेशी धरती पर कुलदीप का रिकॉर्ड कमाल का है, लेकिन उन्हें इस पूरी सीरीज़ में मौका नहीं मिल सका। अर्शदीप सिंह को पहले तीन टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला, इसलिए जब मौका मिलने की बारी आई, तो चोट के कारण वह टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए। ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here