क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को 26 रनों से मात देकर सीरीज में वापसी की है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी।
IND vs ENG 3rd T20I Highlights दो हार के बाद इंग्लैंड का तगड़ा पलटवार, भारत को मिली करारी हार, देखें वीडियो
भारत के लिए इस मैच में मि्स्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करके महफिल लूटी। टीम इंडिया की हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 5 विकेट लेने का काम किया। वरुण चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पांडया ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।
Jasprit Bumrah के सिर पर सज गया ताज, ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता
वहीं रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।भारत को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने से रोकने का काम इंग्लैंड के जेमी ओवरटन ने किया, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए। जेमी ओवरटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लेने का काम किया।
IND vs ENG, 3rd T20I Live भारत ने जीता टॉस, घातक गेंदबाज की प्लेइंग XI में हुई एंट्री, देखें दोनों टीमें
वहीं जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट और ब्रायडन कार्से ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं मार्क वुड ने 3 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट और आदिल राशिद ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। मुकाबले में भारत के लिए विकेटों की झड़ी लगाने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। लेकिन टीम इंडिया को जीत न मिलने से घातक स्पिनर निराश नजर आया।
Double-wicket over
Completion of fifer for Varun Chakaravarthy
Updates
https://t.co/amaTrbtzzJ#TeamIndia | #INDvENG | @chakaravarthy29 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ne0Ze0lppj
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
Absolute seed
.
Scrambled seam and serious side spin.
Top bowling Adil Rashid#INDvsENG pic.twitter.com/9omCsdmaxU
— Ashwin
(@ashwinravi99) January 28, 2025