Home खेल IND vs NZ फाइनल से पहले दहशत में न्यूजीलैंड, जानिए किसने उड़ा...

IND vs NZ फाइनल से पहले दहशत में न्यूजीलैंड, जानिए किसने उड़ा रखी है कीवी बैटर्स की नींद?

12
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले दुबई में न्यूजीलैंड की टीम खौफ खा रही है और इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड 9 मार्च को दुबई में खिताबी मैच के तहत आमने-सामने होंगी। मुकाबले से पहले कीवी बल्लेबाज भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से खौफ खा रहे हैं।

बता दें कि ग्रुप स्टेज में जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हुई थीं तब वरुण चक्रवर्ती ने उस मैच में 5 विकेट लेकर कीवी टीम के होश उड़ाए थे। वैसे भी दुबई की पिच पर स्पिनर घातक साबित हो रहे हैं। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर अपनी फिरकी से कीवियों को नचाया सकते हैं। खिताबी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कोच गैरी स्टीड ने भी वरुण को बड़ा खतरा माना है।

www.samacharnama.com

उन्होंने अपने बयान में कहा, आखिरी मुकाबले में हमारे खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद हम वरुण चक्रवर्ती के फाइनल मैच में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह एक क्लास गेंदबाज हैं और उन्होंने आखिरी बार अपनी स्किल्स बखूबी दिखाई थी।

www.samacharnama.com

वह खिताबी मुकाबले में हमारे लिए बड़ा खतरा होंगे। टीम इंडिया फाइनल मैच में भी चार स्पिनर की रणनीति के साथ ही मैदान पर उतरेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में स्पिनर भारत की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं। भारतीय स्पिनरों के आगे दुबई में सभी टीमों के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं। वरुण चक्रवर्ती के अलावा भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर भी शामिल रहे हैं।

www.samacharnama.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here