Home टेक्नोलॉजी Independence Day 2025: भारत में बने सेमीकंडक्टर चिप्स कब होंगे उपलब्ध? पीएम...

Independence Day 2025: भारत में बने सेमीकंडक्टर चिप्स कब होंगे उपलब्ध? पीएम मोदी ने लाल किले से दी जानकारी

1
0

देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी आज लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का ज़िक्र किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। भारत में ही लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स इस साल के अंत तक बाज़ार में आ जाएँगे।

पहले अटक जाती थीं फाइलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत सेमीकंडक्टर का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि पहले 30-40 सालों तक सेमीकंडक्टर से जुड़ी फाइलें अटकी रहती थीं।

‘यह आईटी और डेटा का समय है’
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आईटी और डेटा का समय है। स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होना समय की मांग है। काम में हमारी क्षमता का परिचय होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, “सोशल मीडिया हो या दूसरे प्लेटफॉर्म, हमने दुनिया को साबित कर दिया है। हमारा UPI प्लेटफॉर्म दुनिया को हैरान कर रहा है। हमारे पास क्षमता है। 50 प्रतिशत रियल-टाइम ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं। हमें किसी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं है, मुझे आप पर भरोसा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here